बैजनाथ झील में डूबते युवक की बचाई जान, थानाध्यक्ष ने दिया ईनाम
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) एक युवक अजय सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 21 साल निवासी तलवाड़ी थराली चमोली पैर फिसलने के चलते बैजनाथ झील में गिर गया। युवक अजय को डूबता देख स्थानीय व्यापारी प्रदीप नेगी ने झील में छलांग लगा दी। युवक की जान बचा ली। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक त्रिभुवन बोरा, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने किया अस्पताल का दौरा! डूबते युवक अजय को बचाने वाले व्यापारी प्रदीप नेगी को थानाध्यक्ष बैजनाथ ने 200 रुपये नकद पुरस्कार दिया हैं।