ब्रेकिंग : गरुड़ में मैक्स दुर्घटना ग्रस्त 3 हायर सेंटर रैफर , 16 लोग थे सवार
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) तहसील गरुड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाक 31.03.2019 प्रातः 8:10बजे एक मैक्स संख्या U K 02 TA 0164 ग्राम सुराग पटवारी क्षेत्र जाखेड़ा से गरुड़ बाजार कर तरफ आ रही थी,जो प्लाटेंशन बैंड वज्यूला के निकल अनियंत्रित हो कर लगभग 40फिट खड्ड साइड की ओर मैं गिर गयी ।मैक्स मैं कुल 16 लोग सवार थे,जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। उक्त घायलो मैं 13 सामान्य घायल व03 गंभीर घायल है। ललिता, दीपा व भगुलि देवी गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।