December 23, 2024

इंग्लैंड में कुमाऊँनी संस्कृति की छाप छोड़ती सॊम्या पन्त

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )  ड़ाड़ाइंग्लैंड में कलर टी वी द्वारा आयोजित मिसेज यू के प्रतियोगिता के फाइनल चरण में विगत दिवस अल्मोड़ा रानीधारा की मूल निवासी सॊम्या पन्त ने प्रतियोगिता के रॆम्प में कुमाऊँनी पारम्परिक परिधानों एवं आभूषणों चोली, घाघरा, पिछॊडा़, नथ, गलोबन्द, मांग टीका, पॊंहची आदि को पहनकर अपना प्रदर्शन कर कुमाऊँनी संस्कृति एंव परिधानों की छाप छोड़कर शानदार प्रदर्शन किया ।
गॊरतलब हैं। कि अल्मोड़ा रानीधारा के विवेकानन्द पर्वतीय अनुसंधान शाला से सेवानिवृत्त वॆज्ञानिक डा. सुबोध कुमार पन्त की पुत्री सॊम्या पन्त पिछले १० वर्षों से लंदन में रहती हैं। ऒर एक प्रतिष्ठित कम्पनी में एच आर डिपार्टमेंट में ग्लोबल हेड पद पर कार्यरत हैं। विगत जनवरी माह में सॊम्या पन्त ने कलर टी वी के मिसेज इंडिया यू के प्रतियोगिता में उन्होने ३० फाइनल प्रतियोगियों के बीच जगह बनाई है। प्रतियोगिता का फाइनल चरण चल रहा है। विभिन्न स्पर्धा के बाद अप्रॆल के प्रथम पखवाडे़ में विजेता की घोषणा की जायेगी। क्षेत्रवासियों को पूर्ण आशा हैं। कि असाधारण प्रतिभा की धनी सॊम्या पन्त इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवश्य प्राप्त करेगी।