December 23, 2024

उत्तराखंड में कामधेनू ने अपना प्रीमियम प्रोडक्ट ’कामधेनू नेक्स्ट’ किया लांच

 

हल्द्वानी,  ( आखरीआंख ) -स्केेल वन स्टाॅप बिल्डिंग मैटेरियल साॅल्यूशंस कंपनी कामधेनू लिमिटेड ने अपना प्रीमियम ब्रांड ’कामधेनू नेक्स्ट’ लांच किया- यह अगली पीढ़ी का आला दर्जे का इंटरलाॅक स्टील टीएमटी बार है। कामधेनू नेक्स्ट एक इनोवेटिव उत्पाद है जिसकी खासियत यह है कि नए इंजीनियर्ड रिइनफोर्समेंट स्ट्रक्चर और स्मार्ट आर्किटेक्चरल काॅन्सेप्ट को यह ढाई गुना मजबूत काॅन्क्रीट-स्टील इंटरलाॅक प्रदान करता है। ’कामधेनू नेक्स्ट’ को यह ध्यान में रखकर विकसित किया गया है कि स्टील बार काॅन्क्रीट के साथ सबसे मजबूत बाॅन्ड कायम कर सके। यह न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि उपभोक्ता की, किफायत संबंधी अपेक्षाओं को भी पूरा करता है।

कामधेनू लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, कि कामधेनू नेक्स्ट उत्तम अनुसंधान का फल है जो की कामधेनू लिमिटेड का जीवनरक्त है। यह इसका भी परिचायक है की कंपनी उत्कृष्ट उत्पाद विकसित करते हुए औद्योगिक विधियों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि, ’’उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है और इसलिए यह रियल ऐस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि में नए अवसर पेश करता है। हमारी योजना राज्य में अपनी उत्पादन क्षमता 45,000 एमटी प्रति वर्ष से बढ़ाकर अगले साल 60,000 एमटी सालाना करने की है ताकी राज्य में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। हमें उम्मीद है की अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कामधेनू नेक्स्ट को अपना घर बनाने वाले लोगों एवं डैवलपरों से एक समान प्रतिक्रिया मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि कामधेनू नेक्स्ट की विशिष्ट व क्रिटिकली डिजाइन की हुई डबल रिब, फैटिग स्ट्रेंथ और डक्टिलिटी इसे साधारण स्टील बार के मुकाबले बेहतर बना देते हैं।