जनपद पुलिस ने 77 पेटी 08 बोतल अवैध शराब के साथ 08 तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करी मे प्रयुक्त 02 वाहन सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा *लोक चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण व निष्पक्षता से सम्पादन* एवं आदर्श चुनाव संहिता के पालन कराने एवं *चुनाव में मादक पदार्थो का प्रयोग कर गड़बड़ी करने वालों के विरूद्व* कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा दिनाॅक- 31.03.2019 को मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए *77 पेटी 08 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब (कीमत- 3,21,443 रूपये) बरामद की गयी है।*
*थाना चौखुटिया-* थाना चौखुटिया के चौकी प्रभारी मासी श्री भूपाल राम, का0 प्रदीप, का0 हर्षपाल, का0 केदार सिंह द्वारा ग्राम- फुलोरिया को जाने वाले कच्चे रोड के पास *पिकप सख्या- यूके -04-सीए-6957* में *1- जितेन्द्र सिंह* पुत्र जगदीश सिंह निवासी- मासी बाजार,
*2- विमल चन्द्र* पुत्र किशन लाल निवासी- दुगालखोला, *3- प्रेमनाथ* पुत्र किशन नाथ निवासी- जैंती लमगड़ा के कब्जे से 17 पेटी बाजपुर गुलाब देशी तथा 33 पेटी देशी मसालेदार शराब *कुल- 50 पेटी शराब (कीमत-1,71,095 रूपये)* बरामद किया गया। थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री रमेश बोहरा ने बताया कि शराब की तस्करी कर रहे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 09/2019 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है तथा शराब परिवहन कर रहे *पिकप को सीज* किया गया है।
*थाना सोमेश्वर-* चौकी प्रभारी ताकुला उ0नि गोविन्द सिंह मेहता, का0 सूरज प्रकाश, का0 आनन्द सिंह ने दौराने चैकिंग *महेन्द्रा क्लब के पास पाइन वैली के रास्ते पर भैसोड़ी ग्राम* ताकुला में *पप्पू लाल* पुत्र फकीर राम निवासी- पाटिया, ताकुला के कटजे से *14 बोतल अंग्रेजी शराब ओल्ड माॅक रम (कीमत- 7,700 रूपये)* बरामद तथा उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता, का0 संजीव बिष्ट द्वारा *थाना गेट से आगे* लोद की ओर *पंकज वर्मा* पुत्र ईश्वरी लाल वर्मा निवासी- गरूड़ पो0 चनौदा, सोमेश्वर के कब्जे से *18 बोतल आफिसर्स च्वाइस ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (कीमत- 10,800 रूपये)* एवम उ0नि0 हरीश प्रसाद, का0 विनोद मेहरा, का0 महेन्द्र द्वारा डिग्री काॅलेज मोड सोमेश्वर के पास दौराने चैकिंग *डीएल-03-सीवी-0023* कार से *सागर सिंह बिष्ट* पुत्र कुन्दन सिंह निवासी- ग्राम जखेटा बल्टा अल्मोडा के कब्जे से *12 पेटी मैकडाॅवल व मैजिक मूमैन्ट अंग्रेजी शराब (कीमत- 81,800 रूपये)* बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री डी0आर0 वर्मा ने बताया कि चैकिंग के दौरान *तीन मामलों में 14 पेटी 08 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत- एक लाख तीन सौ रूपये)* बरामद कर तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए थाना सोमेश्वर में तीनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया।
*थाना द्वाराहाट-* उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह, का0 मनोज, का0 रणजीत द्वारा दौराने चैंकिंग कफड़ा में रानीखेत रोड पर *गौरव जोशी पुत्र राजेन्द्र जोशी* निवासी- बामनीगाड सोमेश्वर हाल निवासी- मनान सोमेश्वर व्हाईट हाउस रेस्टोरेन्ट कोसी रोड अल्मोडा के कब्जे से *03 पेटी देशी मसालेदार शराब (कीमत-10,008 रूपये)* तथा उ0नि0 बृज मोहन भट्ट, का0 कवीन्द्र, का0 दीपक सिंह ने *सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री खीम सिंह* निवासी- घटडाली द्वाराहाट की दुकान से *10 पेटी दबंग देशी मसालेदार शराब (कीमत- 32,340 रूपये)* बरामद किया गया। थानाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि 13 पेटी अवैध शराब के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं-10 व 11/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।