December 23, 2024

डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल: प्रदीप टम्टा

बागेश्वर गरुड़  ( आखरीआंख )  रायसभा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टटा ने कपकोट के बाद बागेश्वर में रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। इसके बाद चुनावी सभा की। सभाओं के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले जो वायदे लोगों से किए थे वे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया, जिसकी सचाई सबके सामने है। झूठ बोलकर लोगों को बरगलाना प्रधानमंत्री मोदी की फिदरत है। इस दौरान उन्होंने परिवर्तन के लिए कांग्रेस तथा अपने पक्ष में वोट मांगे। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी टटा ने भराड़ी और कपकोट का भ्रमण किया। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुयालय पहुंचे। कठायतबाड़ा में उन्होंने सभा की। सभा के बाद पिंडारी मार्ग, कांडा मार्ग, नुमाइशखेत मार्ग में जुलूस निकाला। जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता चौक बाजार पहुंचे। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि आज देश में परिवर्तन की लहर है। देश का हर आदमी पिछले पांच साल में खुद को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा के नेताओं ने जुमलेबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया। विकास के नाम पर एक भी योजना स्वीकृत नहीं कराई। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। अब लोग वास्तविकता को समझ गए हैं। इस बार बदलाव की लहर है। इसका कांग्रेस को लाभ मिलेगा।

इसके बाद फिर आज गरुड़ बाजार में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गरुड़ में ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया ।

यहां जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, बालकृष्ण, महेश कांडपाल, गीता रावल, भगवत रावल, सुनीता टटा, ब्लॉक प्रमुख गोपा धपोला, गोविंद बिष्ट, सजन लाल टटा, वीरेंद्र नगरकोटी, किशन कठायत, धीरज कोरंगा, रंजीत दास, कवि जोशी, योगेश असवाल, सुरेश पंत, विनोद पाठक आदि रहे। सभा का संचालन राजेंद्र टंगडिय़ा ने किया।