गुलदार का शव मिलने से वन महकमे में हडकम्प
रुद्रपुर ( आखरीआंख ) किशनपुर रेंज में गुलदार का शव मिलने से वन महकमे में हड़कप है। गुलदार के नाखून व दांत सुरक्षित हैं। वनाधिकारी ने गुलदार की मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शक्तिफार्म क्षेत्र के ग्रामसभा बैकुंठपुर किशनपुर रेंज तूनिखाल बीट संया तीन में गश्ती दल को सागौन के वन में गुलदार का शव मिला। वन दरोगा विशनराम आर्य ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब ढाई वर्ष है। उन्होंने कहा कि आशंका जताई की गुलदार की मौत बीमारी व प्राणघात से हो सकती है। मृत गुलदार के शरीर पर कोई गंभीर निशान नहीं मिले हैं। वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत का पता चल सकेगा।