September 22, 2024

  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन ड्यूटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  लोकसभा चुनाव- 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 08-04-2019 को राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में श्रीमती रंजना राजगुरू जिलाधिकारी महोदय बागेश्वर एवं श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा समस्त पुलिस बल, पी0ए0सी0, आई0टी0बी0पी0, होमगार्ड एवं पी0आर0डी  अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा ब्रीफिंग का संचालन करते हुए समस्त फोर्स को उनके ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी दी गयी। पूरे जनपद को 04 जोन एवं 68 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। ब्रीफिंग के दौरान श्री अजय कुमार आर्या प्रतिसार निरीक्षक बागेश्वर, श्री भगवान सिंह पांगती निरीक्षक रेडियो बागेश्वर, श्री भगवत सिंह प्रभारी स्था0अभि0इकाई बागेश्वर, समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारी व ड्यूटी में नियुक्त जनपद पुलिस, पी0ए0सी0, आई0टी0बी0पी0, होमगार्ड, प्रा0र0दल के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

चुनाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये जिनमे सुरक्षा कर्मियों को अनुशासित रहते हुए पूर्ण निष्पक्षता से शांतिपूर्वक चुनाव कराने वृद्ध व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए मतदान कराने। मौसम के अनुकूल अपने साथ कपडे़/बिस्तर ले जाने मतदाता की तलाशी करते हुए मोबाइल फोन एवं अन्य वर्जित सामग्री ले जाने से रोकने किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था सम्बन्धी समस्या की सम्भावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित किये जाने।मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों के लिए भोजन माताओं द्वारा भोजन की व्यवस्था किये जाने।सुरक्षा कर्मियों द्वारा अपने साथ प्राथमिक उपचार ले जाने है।