September 22, 2024

कटारमल में ठेकेदार पर पेयजल लाइन ध्वस्त करने का आरोप

 

  बागेश्वर गरुड़,  ( आखरीआंख )  तहसील के दूरस्थ कटारमल के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर बड़प्यार- दुदिला पेयजल योजना ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। पेयजल योजना ध्वस्त होने से कई गांवों की पेयजल आपूद्दत ठप हो गई है। जिससे ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
धैना-लखनी मोटर मार्ग से नौघरस्टेट गांव को इन दिनों लोनिवि द्वारा लिक मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। कटारमल के सरपंच तारा दत्त भट्ट ने बताया कि ठेकेदार ने कई बार बड़प्यार-दुदिला पेयजल लाइन को ध्वस्त कर दिया। जल संस्थान ने लाइन कई बार दुरस्त भी कर दी, लेकिन पुनरू ठेकेदार ने पेयजल लाइन ध्वस्त कर दी है। जिससे 2500 कि आबादी पेयजल के लिए तरस रही है। कई स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए दूर नौले-धारों से पानी ढोना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल लाइन ध्वस्त करने के जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने व प्रशासन से कारवाई करने की मांग की है।