March 16, 2025

उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर सायं पांच बजे तक 57.85 प्रतिशत मतदान

देहरादून,  ( आखरीआंख ) उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर गुरुवार को सायं 5 बजे तक 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी कई केंद्रों पर मतदान चल रहा है। इसलिए मतदान प्रतिशत में कुछ वृद्धि संभावित है।
सुबह मौसम अनुकूल होने के चलते मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्घ्साह रहा। मतदान केंद्रों में सुबह नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतारें लगने लगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप तेज होती गई कुछ मतदान केंद्रों में सन्घ्नाटा पसरने लगा। जहां दोपहर एक बजे तक सूबे में मतदान का कुल 41.27 प्रतिशत रहा, वहीं दोपहर तीन बजे तक 46.59 फीसद मतदान हुआ। यानी इन तीन घंटों में करीब पांच प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाला। मुख्य राज्य निर्वाचन कार्यालय ने उत्तराखंड में 5 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार राज्य में सायं 5 बजे तक 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं पांच बजे तक टिहरी लोकसभा सीट पर 54.38 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 49.85 प्रतिशत मतदान, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 48.78 प्रतिशत, नैनीताल लोकसभा सीट पर 66.39 प्रतिशत और हरिद्वार लोकसभा सीट पर 66.24 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत में कुछ वृद्धि संभावित है।