September 8, 2024

सौ साल पार बुजुर्ग वोटरों में दिखा मतदान के प्रति गजब का उत्साह 

देहरादून, ( आखरीआंख )  लोकतंत्र के महापर्व पर उत्तराखंड के सौ साल पार बुजुर्ग वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कोई अपने बच्चों को कंधे पर बूथ पर लेकर आया तो किसी ने कंधे पर उन्हें पहुंचाया। उत्तरकाशी के रनाडी गांव में वोट डालने 103 और 105 वर्ष की बुजुर्ग महिलाएं पहुंची।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने वोट डालने में असहाय की मदद की। स्पेशल ट्रबल पुलिस में नियुक्त आरक्षी गजेंद्र बिष्ट द्वारा निर्वाचन क्षेत्र बाजपुर (बेरिया) में असहाय वृद्ध महिला को वोट डालने के लिए गोद में उठाकर बूथ पर ले जाया गया। इनकी उम्र 100 साल से ज्यादा बताई जा रही है। टिहरी की धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के जौनपुर विकास खण्ड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील बूथ 51 में 100 वर्षीय वृद्ध महिला कम्मा देवी ने अपने मत का प्रयोग किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कम्पा देवी युवाओं के लिए प्ररेणा हैं। सितारगंज में 80 वर्षीय रामकली बीमारी की हालत में पोती कि गोदी में वोट डालने पहुंची। देहरादून में केदारपुरम स्थित शाइनिंग स्टार मतदान केन्द्र पर 101 वर्षीय पंडित राम स्वरूप ने अपना वोट डाला। पंडित रामस्वरूप की भावना देख उत्साहित मतदानकर्मियों ने उनके साथ सैल्फी ली।