September 21, 2024

ग्रामीण आर्थिक चुनौतियों पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, कॉर्पोरेट रूरल इनिशटिव पर हुई चर्चा

देहरादून,  ( आखरीआंख )  आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। ग्रामीण आर्थिक चुनौतियों-केंद्रीय बजट की भूमिका पर आयोजित पर सम्मलेन में 21 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के सह अध्यक्ष डॉ के अजय के सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और दो दिवसीय सम्मेलन के महत्व के बारे में बताया। सम्मेलन अध्यक्ष डॉ कल्याणी रंगराजन द्वारा एक सारांश रिपोर्ट पढ़ी गई और  सचिव डॉ आशुलेखा गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया। सम्मेलन का दूसरा दिन कॉर्पोरेट ग्रामीण पहल पर कॉर्पोरेट वक्ताओं द्वारा एक प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।
सत्र के दौरान मुख्या वक्ताओं के रूप में हेड एचआर जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन समीर चैधरी, सीएसआर अधिकारी जुबिलेंट भारतीय  फाउंडेशन राजेंद्र सिंह बिष्ट और उत्तराखंड के अतिरिक्त सचिव वित्त सरकार एलएन पंत मौजूद रहे। वक्ताओं ने कॉरपोरेट्स द्वारा किए गए विभिन्न ग्रामीण पहलों और बदलाव के बारे में विस्तार से बात की। इसके बाद दो ट्रैक में टेक्निकल सेशन आयोजित किया गया। यह सत्र दून यूनिवर्सिटी की डॉ रीना सिंह की अध्यक्षता में हुआ। सत्र के समन्वयक डॉ राजीव पाराशर और डॉ नम्रता प्रकाश रहे । प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए और राष्ट्रीय सम्मेलन के विषय पर अपनी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण को साझा किया। दर्शकों की सक्रिय भागीदारी रही औरउन्होने  पैनल से कई सवाल पूछे। नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन  प्रो वाइस चांसलर डॉ रविकेश श्रीवास्तव द्वारा योग्यता और सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार के प्रमाण पत्र के वितरण के साथ किया गया। प्रो वाइस चांसलर ने सम्मेलन के विषय पर अपने विचार साझा किए और सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी 21 विश्वविद्यालयों को धन्यवाद दिया।