September 20, 2024

पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये ठोस कार्य योजना बनाएंः डीएम 

अल्मोड़ा, ( आखरीआंख )  शहर मंे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये हमें ठोस कार्य योजना बनानी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने रविवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में पेयजल से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोसी बैराज का कार्य पूर्ण होने के पश्चात जो पेयजल वितरण जोन बनाये गये है उसी अनुसार कार्य किया जाय साथ ही उन्होंने बनाये गये 04 जोनों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये कि जोनों का कार्य तय समय से पूर्ण कर लिया जाय जिससे पेयजल की आपूर्ति हो सके।
 जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि जो भी आगणन बनाये जाने है उन्हें तत्काल बना लिया जाय ताकि शासन को उन्हें यथा समय भेजा जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनों के डिजीटल मैप बना लिये जाय साथ ही उन्होंने शहर में जो क्षेत्र सीवरेज योजना से वचित रह गये है एवं जिनमें सीवरेज लाइन काम हो गया है उसके बारे में जानकारी ली और निर्देश दिये कि सीवरेज टैंक जहां पर भी बनाये जाने है उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि वह सुरक्षित स्थान पर हो साथ ही उनकी क्षमताओं का भी विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि कोसी बैराज का एक व्हाटसएप गु्रप बनाया लिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल निस्तारण किया जाय सके। उन्होंने कडे निर्देश दिये कि पेयजल वितरण व्यवस्था में लापर वाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान प्रत्येक दिन अपने अधीनस्थ अधिशासी अभियन्ताओं, सहायक अभियन्ताओं एवं अवर अभियन्ताओं के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति की निरन्तर समीक्षा करेंगे और यदि कही पर कोई कठिनाई आ रही हो तो उससे जिला प्रशासन को भी अवगत करायें साथ ही उन्होंने कहा कि गतवर्षो की भाॅति पर्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था यथा समय कर ली जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहां पर भी अनधिकृत रूप टूल्लू पम्प चलाये जा रहे है उनका तुरन्त नियमानुसार चलान किया जाय।  जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल की समस्या हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जिम्मेदार कर्मचारियों की डयूटी लगायी जाय ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाई का समाना न करना पडे। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान के0एस0 खाती, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम के0डी0 भट््ट, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पंगती,सहायक अभियन्ता जल संस्थान मंजुल मेहता, सहायक अभियन्ता जल निगम ए0के0 प्रजापति, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।