December 6, 2025

दर्दनाक हादसा, कपकोट में मछली मारने में करंट से 2 युवाओं की मौत

बागेश्वर कपकोट ( आखरीआंख )  तहसील कपकोट से प्राप्त सूचना के अनुसार 2:50 बजे तहसील कपकोट के ग्राम सलिंग के निकट मछली मारने के लिए बिजली का तार उपयोग मे लाये जाने से नदी मे करंट फैलने से 02 लोग मोहन सिंह पुत्र चंचल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सलिंग ,संतोष सिंह पुत्र शंकर राम उम्र 26 निवासी सुमगढ़ की करंट लगने के कारण मौके पर मृत्यु हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ,राजस्व टीम मौके पर पहुँच गयी