September 21, 2024

हरिद्वार व ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी को दबोचा, सामान बरामद

हरिद्वार, ( आखरीआंख )  हरिद्वार तथा ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर व रानीपुर थाना क्षेत्र व ऋषिकेश से चोरी किए गए मोबाईल फोन, एलईडी टीवी, जेवरात, मूर्तियां आदि बरामद की हैं। गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावा गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना कनखल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी जनमेजय खण्डूरी ने बताया कि हरिद्वार में हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम को गुरूबख्श विहार में सतीश कुमार के बंद मकान में चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी के श्रीयंत्र मंदिर के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजू उर्फ रियाजुद्दीन दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से गुरूबख्श् विहार कालोनी तथा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र ऋषिकेश से अलग-अलग जगहों से चुराए गए एलईडी टीवी तथा मोबाईल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों मोहसिन पुत्र सलीम, फिरोज पुत्र बाबू, तौसीन पुत्र सलीम निवासी डासना जिला गाजियाबाद उ.प्र., सलमान उर्फ मुस्तकीम पुत्र मुरसलिन तथा इसरार पुत्र युनूस निवासी किठौर जिला हापुड़ उ.प्र. के साथ मिलकर हरिद्वार व ऋषिकेश में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि तौसीन व फिरोज उर्फ बाबू को ऋषिकेश पुलिस तथा सलमान उर्फ मुस्तकीम तथा इसरार को हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि फरार चल रहे मोहसिन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूछताछ के दौरान आरापी रियाजुद्दीन ने बताया कि चोरी के धंधे में आने से पहले वह कपड़े बेचने का काम करता था। गिरोह के सदस्य फिरोज की ससुराल उसके घर के पास ही है। फिरोज से परिचय होने के बाद उसकी पहचान गिरोह के अन्य सदस्यों से हुई। कपड़े बेचने के धंधे में मुनाफा कम होने के कारण वह भी गिरोह में शामिल होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा।