September 21, 2024

झील के किनारे क्षतिग्रस्त हो रही हैं लाखों की नाव

टिहरी,  ( आखरीआंख )  मत्स्य विभाग के द्वारा टिहरी झील में मत्स्य पालन का काम किया जा रहा है। झील में मछलियों के अवैध शिकार पर लगाम लगाने और आने-जाने के लिए विभाग ने 4 साल पहले 7 लाख रुपए कीमत की एक नाव लगाई थी। 4 साल से कोई उपयोग न होने के कारण नाव क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, नाव की इस हालत के लिए स्थानीय लोगों ने मत्स्य विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे है। टिहरी झील के किनारे कोटि कलोनी के पास इस नाव का उपयोग न होने के कारण यह नाव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, इसका इंजन खराब हो गया है। मत्स्य विभाग टिहरी में अधिकारी इस नाव की सुध लेने को तैयार नहीं हैं। टिहरी झील में आने-जाने के लिए लगाई गई नाव हुई। खस्ताहाल इस संबंध में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इन नावों को सिर्फ कमीशन खाने के लिए यहां पर रखा गया है और इसकी वजह से डोबरा चांटी पुल भी नहीं बन पा रहा है। लोगों ने इस मामले में जांच की मांग उठाई है।