September 21, 2024

ऑनलाइन भुगतान हेतु जिलाधिकारी ने ली कोषाधिकारियों की बैठक

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 मर्इ, 2019 को जिला सभागार बागेश्वर में प्रथम पाली प्रात:10.30 बजे से 12.30 बजे तक उपकोषागार गरुड, कपकोट, काण्डा एवं दुगनाकुरी से सम्बन्धित समस्त आहरण वितरण अधिकारियों तथा उनके कार्यालय पटल सहायकों एवं द्वितीय पाली अपराहन 02.00 बजे से 04.00 बजे तक जनपद मुख्यालय के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों एवं उनके पटल सहायकों हेतु IFMS प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कुल 238 कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी द्वारा IFMS प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि IFMS प्रणाली के शासनादेशानुसार समस्त भुगतान ऑनलार्इन कर दिये गये है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत समस्त कार्य पेपर रहित होने है। आहरण वितरण अधिकारी द्वारा भुगतान हेतु ऑनलार्इन देयक प्रस्तुत किये जायेगें। शासन द्वारा विभागीय बजट के वेतन एवं बिजली, पानी से सम्बन्धित मानक मदों का बजट ग्लोबल बजटिंग के अन्तर्गत विभागाध्यक्ष के निर्वतन मे रख दिया गया है। ताकि वेतन एवं बिजली, पानी मदों में बजट के अभाव में भुगतान लम्बित न रहें एवं वचनबद्व मदों का त्वरित भुगतान हो सकें। उन्होने बताया कि IFMS प्रणाली लागू होने के फलस्वरुप कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियॉ, अवकाश इत्यादि समस्त दस्तावेज ऑनलार्इन किये जायेंगें। माह मार्च- 2019 एवं अप्रैल- 2019 की वेतन एवं पेंशन का भुगतान नवीन IFMS प्रणाली के द्वारा किया गया है। साथ ही IFMS प्रणाली में आ रही कुछ कठिनार्इयों का स्थल पर ही निराकरण किया गया अन्य तकनीकी कठिनार्इयों हेतु लिखित में आवेदन प्राप्त कर वित्तीय डाटा सेन्टर, देहरादून को र्इ-मेल कर निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।