संयुक्त चैकिंग अभियान में सल्ट पुलिस तथा सीपीयू अल्मोड़ा द्वारा 109 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 02 वाहनों को किया सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *संयुक्त चैकिंग* अभियान चलाने के निर्देश पर आज दिनाॅक- 19.05.2019 को श्री वीर सिंह क्षेत्राधिकारी रानीखेत व श्री विशन लाल थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा *चिमटाखाल एवं थाना गेट पर वाहन चैंकिंग* अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन किये जाने पर *कुल- 43 वाहन चालकों* के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर *6300 रूपये संयोजन शुल्क’* राजकोष में जमा करवाया गया तथा *शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन संख्या-यू0के0-12-टीए-0952* के चालक वीर सिंह पुत्र चमन सिंह निवासी- ग्राम भरतौल, पो0-भरनौ थलीसैण, पौड़ी गढ़वाल के विरूद्व धारा- 179(1)/185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर उक्त *वाहन को सीज* किया गया।
*सीपीयू अल्मोड़ा* के उ0नि0 भानु प्रकाश द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर *कुल-66 वाहन चालकों* के विरूद्व मो0वा0अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही कर *10700 रूपये का संयोजन* शुल्क जमा करवाया गया तथा एक वाहन चालक द्वारा बिना कागजात के वाहन चलाने पर *01 वाहन सीज* किया गया।