September 20, 2024

मतगणना को बागेश्वर पुलिस मुस्तेद, एसपी ने दिए निर्देश

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) आज दिनांक 22.05.2019 को डिग्री काॅलेज बागेश्वर में *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर* द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर उक्त मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, सभी को बताया गया कि मतगणना के दौरान सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेगी। ड्यूटी में नियुक्त किया गया समस्त पुलिस बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र को भली-भांति चेक कर लें। मतगणना स्थल व उसके आस पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना करने दें।

*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए।*
01- सुरक्षा की दृष्टि से बनाये गये तीनों कार्डन में आने-जाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जायेगी। उन्ही व्यक्तियों को अन्दर आने दिया जाये जिनको फोटो अनुमति पत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
02- मतगणना कक्ष में केवल निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना में लगे लोक सेवक, प्रत्याशी तथा उनके एजेंट ही प्रवेश करेंगे ।
03- प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई०कार्ड० चैक करेंगे।
04- मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप व अन्य ऑडियो व विडियो रिकॉर्ड करने वाले इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
05- ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगण यातायात पार्किंग, आवागमन, चैकिंग व कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे ।
*श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय* द्वारा मतगणना स्थल पर व आसपास के क्षेत्र में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त ब्रीफिंग के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, निरीक्षक आई0टी0बी0पी0, निरीक्षक संचार शाखा, प्रभारी स्था0अभि0इकाई बागेश्वर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी यातायात बागेश्वर, प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 एवं मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।