कुमाऊँ कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों से ली वीसी पर मानसून पूर्व की जानकारी
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आयुक्त कुमॉऊ मण्डल नैनीताल राजीव रौतेला ने कुमॉऊ मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ मानसून से पूर्व की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वी0सी0 के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मानसून आने से पूर्व ही कार्ययोजना बनाकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय ताकि मानसून के समय किसी भी परेशानी के आने पर उससे निपटा जा सकें यह बात वी0सी0 के माध्यम से श्री रौतेला नें जिलाधिकारियों से कही।
आयुक्त कुमॉऊ मण्डल श्री रौतेला ने कहा कि मानसून के दौरान बन्द होने वाले सड़को को चिन्हित करते हुए उन सड़को को तत्काल खोलने के लिए कार्य योजना तैयार कर सम्बन्धित सड़को में पर्याप्त मात्रा में जे.सी.बी लगाने के निर्देश दिये। उन्होने सिंचार्इ विभाग के अधिकारियों को कहा कि मानसून सत्र के दौरान जिन क्षेत्रो में बाढ़ एवं भू-कटाव की सम्भावना बनी रहती है ऐसे स्थानो को चिन्हित करते हुए स्थानीय लोगो को पूर्व में ही इसकी सूचना दे ताकि किसी प्रकार की हानि से बचा जा सकें, साथ ही उन्होने कहा कि जिन स्थानों में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना है उसें तत्काल करना सुनिश्चित करें और जिन विभागो के पास धनराशि उपलब्ध नही है वें तत्काल प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्ििचत करें ताकि समय से शासन स्तर से धनराशि अवमुक्त की जा सकें। उन्होने कहा कि मानसून सत्र अवधि मे खोज बचाव के संसाधनो को चालू हालत मे रखनें तथा आवश्यक उपकरण आवश्यकता अनुसार क्रय करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने जिलाधिकारियों से कहा कि मानसून से पूर्व ही पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रो में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से मानसून अवधि तक का खाद्यान का भण्डारण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में विभिन्न प्रकार के उपकरणो के अलावा जीवन रक्षक औषधियो के साथ 108 एम्बुलेन्स व चिकित्सको की तैनाती 24×7 के तर्ज पर निरन्तर तैनात रहें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होने कहा कि मानसून के दौरान संचार व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था निरन्तर बनी रहे ऐसी कार्य योजना तैयार की जाय।
आयुक्त कुमॉऊ मण्डल नैनीताल श्री रौतेला ने वी0सी0 के माध्यम से जिलाधिकारी बागेश्वर से जनपद में मानसून सत्र के दौरान की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे जानकारी ली। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आयुक्त कुमॉऊ मण्डल को अवगत कराया कि मानसून की तैयारियो को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ 02 मर्इ को भी बैठक आयोजित की गयी जिसमे सभी विभागो के द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। उन्होने कहा कि जनपद में आपदा कन्ट्रोल रुम स्थापित जो 24×7 घन्टें के तर्ज पर कार्य कर रहा है जिसके माध्यम से कोर्इ भी सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित विभाग को तुरन्त सूचना उपलब्ध करायी जाती है। मानसून के दौरान जो सड़के बन्द होती है ऐसे सड़को को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमे लो0नि0वि0, पी.एम.जी.एस.वार्इ राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़के है, सम्बन्धित सड़को को खोलने के लिए जे.सी.बी उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित विभागो द्वारा टेण्डर प्रक्रिया कर ली गर्इ है तथा उपलब्ध करायी जाने वाली जेसीबीयों के आपरेटरो के दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है तथा सभी जेर्इ एवं एर्इ के दूरभाष नम्बर पहले ही उपलब्ध करा दिये गये है। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रो मे सार्इन बोर्ड लगाये गये है तथा जिन क्षेत्रो मे नही लगे है उन क्षेत्रो मे सार्इन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा मानूसन से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण क्रय कर लिये गये है तथा विभाग के पास 09 सैटलार्इट फोन, 01 ड्रोन कैमरा और सर्च लार्इट सहित रैस्क्यू से सम्बन्धित सभी उपकरण उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रो के लिये 06 माह तक का खाद्यान का भण्डारण कर लिया गया है वितरण का कार्य किया जा रहा है, तथा किसी प्रकार के आपदा के दौरान स्थानीय दुकानदारो को भी पर्याप्त मात्रा मे आवश्यक समाग्री रखने के लिए भी कहा गया है। जनपद के सभी चिकित्सालय में सभी जीवन रक्षक दवा को उपलब्ध कराने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है तथा 108 सेवा के संचालन के लिये भी कहा गया है। तथा पशु चिकित्सालय पर्याप्त दवा एवं पशुओ के लिये चारा एवं भूसा मानसून से पहले ही भण्डारण के निर्देश दिये गये है। तथा पशु चिकित्सालय को 02 वाहन भी उपलब्ध कराये गये है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आपदा से निपटने के लिये जनपद मे एस.डी.आर.एफ की 06 सदस्य की टीम तैनात है तथा ग्राम स्तर पर भी युवक मंगल दल, महिला मंगल दलो एवं रेडक्रास सोसायटी को भी प्रशिक्षण दिया गया है।
वीसी में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरुण जयवर्धन शर्मा, काण्ड़ा योगेन्द्र सिंह प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी मौजूद थें।