September 20, 2024

भाजपा के सामने अगली परीक्षा छोटी सरकार पंचायत चुनाव की

देहरादून, ( आखरीआंख )  लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यहां की सभी पांचों सीटों पर परचम फहराकर उसने जो इतिहास रचा, उससे पार्टीजनों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अब भाजपा के सामने अगली परीक्षा इसी वर्ष छोटी सरकार कही जाने वाली पंचायतों के चुनाव की है। ऐसे में वह बढ़े मनोबल के साथ पंचायत चुनाव में उतरेगी। पांच साल में पांच चुनावों में परचम भाजपा ने मोदी रथ पर सवार हो वर्ष 2014 के चुनाव में उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचों सीटें कांग्रेस से छीनकर अपने विजय रथ की शुरुआत की। इसके बाद तो पार्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
2017 के विधानसभा चुनाव में भी उसने कांग्रेस को धूल चटा दी। भाजपा का विजय रथ यही नहीं रुका और उसने राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में जोरदार सफलता हासिल की तो सहकारिता में लंबे समय से जड़ें जमाए बैठी कांग्रेस को जमीन दिखा दी। सहकारिता की बहुद्देश्यीय समितियों से लेकर शीर्ष संस्थाओं तक में आज उसका एकतरफा कब्जा है। असल में लोस चुनाव से निबटने के बाद अब भाजपा को राज्य में गांव की सरकार यानी पंचायत चुनाव की चुनौती से निबटना है। ऐसे में भाजपा भी सितंबर अक्टूबर में संभावित पंचायत चुनावों के लिए तैयारियों में जुट गई है। यह चुनाव गांवों में राज्य सरकार के कामकाज को भी कसौटी पर परखेंगे।