चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान, एक व्यक्ति की मौत, कही हेक्टेयर भूमि तबाह
चमोली ( आखरीआंख ) चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लामबगड़ के रामगधेरी नाले के मलबे से करीब आठ हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है। साथ ही माईथान चैखुटिया मार्ग 100 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। वहीं, मलबे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग लापता हो गया, काफी खोजबीन के बाद बादर सिंह (80 वर्ष) पुत्र मदन सिंह निवासी लामबगड़ का शव बरामद किया गया।
रविवार को दोपहर बाद मौसम बदला और कई जगह बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी। गढ़वाल में चमोली, रुदप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में तेज बारिश हुई। देहरादून और हरिद्वार में भी हल्की बारिश ने सुकून का एहसास कराया। जबकि कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आंधी चल सकती है। अंधड़ से कोसी घाटी स्थित खैरना चैराहा पर पॉपुलर के पेड़ की टहनियां हाईवे पर आ गिरी। टहनियों की चपेट में आने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। नतीजतन विद्युतापूर्ति ठप हो गई। हाईवे पर भी घंटे भर आवाजाही ठप रही। हाईवे पर ही कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह के ठीक सामने और चैकी परिसर के पास भी कई टहनियां गिरी। कई लोग बाल-बाल बचे। तेज अंधड़ के बाद बारिश के बाद हाईवे पर पाडली, रातीघाट दोपाखी आदि क्षेत्रों में पत्थर गिरे