September 17, 2024

एफएमआर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बागेश्वर, ( आखरीआंख ) कपकोट तहसील के रातिरकेटी में रेडक्रॉस का क्षमता संवर्द्धन और एफएमआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 30 युवा आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार और खोज-बचाव के गुर सीख रहे हैं। युवाओं को आपदाओं में मदद करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
हिमालयी क्षेत्र में आए दिन भूकंप, भूस्खलन और अन्य घटनाएं होती हैं। जिसमें व्यापक नुकसान भी होता रहा है। रेडक्रास सोसायटी ने इस बार सुदूवर्ती गांव रातिरकेटी में प्राथमिक उपचार और खोज बचाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। एफएमआर प्रवक्ता भुवन चैबे ने युवाओं को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। उन्हें आपदा के दौरान मौजूद संसाधनों से पट्टियों का निर्माण करना सिखाया। बुरी तरह से घायल लोगों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। कहा कि आपदा आने पर हड़बड़ाने की बजाय संयम से काम लेना चाहिए। धैर्यपूर्वक कार्य करके लोगों की जान बचाई जा सकती है। जिला सचिव आलोक पांडे ने कहा कि ग्रामीण युवा प्रशिक्षण में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। वह सीखे ज्ञान को समाज तक पहुंचाने को लेकर तत्पर हैं। समन्वयक ललित मोहन जोशी और कैलाश प्रकाश चंदोला ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। एसडीआरएफ के रोहित कांडपाल और गणेश सिंह ने युवाओं को रेस्क्यू अभियान के बारे में जानकारी दी ।