November 23, 2024

विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय पर हो पूर्ण :: प्रदीप टम्टा सांसद राज्यसभा

बागेश्वर  ( आखरीआंख ) मा0 राज्य सभा सासंद प्रदीप टम्टा नें सासंद निधि के अन्तर्गत काराये गये कार्यो का जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि जो भी धनराशि जिस निर्माण कार्य के लिये दी गयी है उस धनराशि का शत प्रतिशत सदुपयोग हो और निर्माण कार्यो में गुणवत्ता हो गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोर्इ समझौता नही किया जाय। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पांगती द्वारा मा0 सासंद को अवगत कराया गया कि विभिन्न विभागो द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो आदि द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है और यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जनपद में प्रचलित समस्त कार्यो को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया जाय।
उन्होने सासंद आर्दश ग्राम वाछम मे कराये गये कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि आर्दश ग्राम वाछम में विद्युत सयोजन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर ग्रामीणो के घरों में विद्युत सुचारु करें। जिस पर अधि0 अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डे ने मा0 सासंद अश्वस्त किया कि वाछम क्षेत्र में 25 जून, 2019 तक विद्युत सयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। साथ ही उन्होने ग्राम सैंज मे ट्रान्सफार्मर शिप्ट करने एवं गाम भतौड़ा में गोविन्द राम के आंगन से 11 केवी डबल पोल को स्थानान्तरण करने के भी निर्देश दिये। ग्राम सभा लोब मे बनायी जा रही पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने अधि0 अभि0 जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त परियोजना को समय से पूर्ण किया जाय। उन्होने वाछम ग्राम में जिला योजना राज्य सेक्टर वर्ष 2017-18 में उद्योग, युवा कल्याण, उरेड़ा, उद्यान, हंस फाउण्डेशन,मनरेगा, सहकारिता, स्वास्थ्य, पशु पालन, कृषि, पर्यटन आदि विभागो की विभागवार समीक्षा की।
मा0 सासंद ने जनपद में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2018-19 तक जनपद को आवंटित धनराशि से किये गये विकास विभागो और कार्यदायी संस्था में जिला पंचायत, विकास खण्ड़ बागेश्वर, गरुड, जल संस्थान एवं विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागो के द्वारा किये गये विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा की। जिसमे वर्ष 2016-17 में 20 निर्माण कार्यो में से 19 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, 01 निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2017-18 में 57 निर्माण कार्यो मे से 50 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, 07 निर्माण कार्य प्रगति पर है, वर्ष 2018-19 12 निर्माण कार्यो मे से 05 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, 07 निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस प्रकार जनपद बागेश्वर में कुल 90 निर्माण कार्यो मे से 74 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा 16 निर्माण कार्यो का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द ही निर्धारित समय मे पूर्ण कर लिया जायेगा। जिस पर मा0 सासंद ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की जल्द ही अन्य सभी कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 सासंद को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करते हुए समस्त कार्यो को गुणवत्तापरक रुप से पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह ऐठानी, राजेन्द्र सिंह टंगडिया, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डे, अधि0अभि0 जल संस्थान मनोज कुमार टम्टा, परियोजना निदेशक स्वजल शिल्पी पन्त, खण्ड़ विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थें।