जिलाधिकारी ने बैंकर्स को दिए ऋन जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख ) क्टे्रट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण (डी0एल0आर0सी0) सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने संचालित योजनाओं की त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा की। ऋण जमा अनुपात की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बैकर्स को विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर ऋण जमा अनुपात को बढाने के निर्देश दिये तथा जिन बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम प्रगति दी है वे अगले त्रैमास में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। धीमी प्रगति वाले बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात में तेजी लाने हेतु पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुॅंचाने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारीर को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग को विभिन्न ़क्षेत्रों में लक्ष्य बनाकर बैको के साथ सामंजस्य स्थापित करें जिसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को आसानी से मिल सकेंं। हुए कार्य करने के निर्देश दिये तथा कृषि मियादी ऋण की समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सभी बैंकों को विशेष प्रयास किये जाने पर जोर देते हुए इस क्षेत्र में उपलब्धि बढाने हेतु चालू वित्तीय बर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। और साथ ही फसली ऋण क्षेत्र में बैकर्स को निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात बढाने हेतु विभागों और बैंकों के बीच अधिक से अधिक तालमेल स्थापित करने की आवश्यकता बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि विभागों को निर्धारित प्रारूप में ऋण संबन्धी प्रार्थना पत्र समय से बैंकों को प्रेषित करे। उन्होंने बैंक बकाया वसूली पर विचार विमर्श करते हुए सभी शाखा प्रबन्धकों को लंबित वसूली प्रमाण पत्रों का तहसील से मिलान कर अग्रणी बैंक अधिकारी को सूचित करने को कहा। उन्होंने सभी बैकर्स को वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, कृषि, उद्यान एवं उद्योग आदि के लिए आवेदको को औपचारिकताऐं पूर्ण कर ऋण मुहैया कराने तथा निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर लगा कर किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी धरातली स्तर तक पहुंच सकें।
अग्रणी बैक अधिकारी रुद्र सिंह रावत ने कृषि मियादी ऋण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इस त्रैमास में रू0 33.12 करोड लक्ष्य के सापेक्ष रू0 16.60 करोड की उपलब्धि हासिल हुर्इ है जो लक्ष्य का 50.13 प्रतिशत है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी बैकों को इस क्षेत्र में शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये।
लद्यु उद्योग एवं सेवा व्यवसाय क्षेत्र के बारे जानकारी देते हुए अग्रणी बैक अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में रू0 102.41 करोड लक्ष्य के सापेक्ष रू0 117.62 करोड की उपलब्धि रही है जो लक्ष्य का 114.68 प्रतिशत है। केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित कार्यक्रम की समीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों को प्राप्त आवेदन पत्रों को समय से बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंकर्स को आवेदन पत्रों में कमी पाये जाने पर समय से कारण सहित सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि कमियों को पूरा कर पात्र लाभाथ्र्ाी को योजना का लाभ मिल सके, और अभ्यथ्र्ाीयो को अनावश्यक रुप से इधर उधर न दौड़ाया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस. पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, महाप्रबन्धक उद्योग वीमल चन्द्र चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगा गिरी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या सहित बैंक शाखा प्रबन्धक तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।