बागनाथ मन्दिर में धर्मशाला निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हमें पर्यटन स्थलों को विकसित करना होगा यह बात स्थानीय विधायक श्री चन्दन राम दास ने आज ऐतिहासकि बागनाथ मंदिर में बनाये जा रहे धर्मशाला एवं सुधारीकरण के भूमि पूजन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था इसका निर्माण समय से करने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि इस प्राचीन मंदिर के पुरातत्वीय पहलूओं पर नकारात्मक प्रभाव न पडे। विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत इस धर्मशाला के निर्माण के लिए शासन द्वारा 01 करोड़ 30 लाख 76 हजार का बजट स्वीकृत किया गया है। इस धर्मशाला निर्माण के लिए प्रभारी क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आंगणन तैयार किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगणन के अनुरूप ही निर्माण कार्य कराया जाय। और सौन्दर्यकरण का विशेष ध्यान रखा जाय विधायक ने कहा कि सरयू गोमती के पावन संगम को विकसित करने के लिए यहां पर घाटों का निर्माण के साथ ही पैदल पुल निर्माण पर भी शासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा कि धर्मशाला का निर्माण निर्धारित समय पर हो जिससे विभिन्न पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिले। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखा जाय जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि चूॅकि बागेश्वर एक पौराणिक स्थान है जिसकी अपनी ऐतिहासिक महत्ता के साथ साथ पुरात्तवीय महत्ता भी है इसलिए यह हम सभी का विशेष दायित्व होगा कि इस पौराणिकता को बरकरार रखा जाय।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष बागेश्वर सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रधान पुजारी नंदन रावल आदि मौजूद रहे।
–