November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने मारपीट व धमकी के आरोपी को भेजा जेल

 

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनांक 22.06.2019 को राहुल नगरकोटी पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह नगरकोटी निवासी कांडा थाना कांडा व जिला बागेश्वर  द्वारा हाजिर थाना आकर तहरीर दी जिसमें वादी से TVS शोरुम के पास बागेश्वर में ललित गिरी  गोस्वामी पुत्र श्री आनन्द गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम मानीखेत थाना व जिला बागेश्वर ने  मारपीट करते हुए गाली गलौच की तथा जान से मारने  की धमकी दी । तथा  वादी के मोबाइल फोन को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मारपीट के दौरान जेब से पैसे भी लूटने की कोशिश की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर पर मु0 FIR No- 93/19 धारा 393/323/504/506/427 IPC बनाम ललित गिरी गोस्वामी पंजीकृत किया गया । मामले की गंभीरता व घटना को देखते हुए तथा ललित गिरी गोस्वामी के पूर्व रिकार्ड को देखते हुए मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 22.06.2019 को ही घटना के 3 घण्टे पश्चात ही अभियुक्त ललित गिरी गोश्वामी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आज दिनांक-23.06.2019 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया  जहाँ से उसे 10 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया । अभियुक्त ललित गिरी गोस्वामी दबंग किस्म का व्यक्ति है  जिसके पूर्व में भी कई मामले थाने में दर्ज हैं । इस सम्बन्ध में इसके खिलाफ  जिला मजिस्ट्रेट बागेश्वर के यहां  गुण्डा  एक्ट की कार्यवाही भी प्रचलित है ।

गिरफ्तार करने वाली  पुलिस टीम  में उ0नि0 अकरम  अहमदका नि0 अशोक पंवारका नि0 नरेन्द्र गोस्वामी रहे।

You may have missed