September 20, 2024

गरुड़ के मलेशिया गए युवक का तीन माह बाद भी कोई पता नहीं चलने से परिजन आहत

बागेश्वर गरुड़, ( आखरीआंख )  मलेशिया गए विरेंद्र कुमार की तीन माह बाद भी कोई पता नहीं चलने से परिजन आहत हैं। उन्होने केंद्र व राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय से जल्द कार्रवाई की मांग की हैं ताकि विरेंद्र सुरक्षित भारत वापस आ सके। भकुनखोला निवासी किशन राम ने अपने बेटे की मलेशिया से सकुशल वापसी की मांग को लेकर विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। विरेंद्र कुमार के पिता किशन राम ने कहा कि उनका पुत्र इसी वर्ष 25 जनवरी को रोजगार के लिए भुवनेश्वर से मलेशिया गया था। वीरेंद्र को हमीरपुर, हिमांचल निवासी पंकज चैहान उर्फ परवेश ठाकुर ने मलेशिया भेजा था। वहां दो माह काम करने के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और उसका मोबाइल भी तब से बंद आने लगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में इसी माह बीते चार जून को पुलिस अधीक्षक व दस जून को जनता दरबार में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर वीरेंद्र की वापसी की मांग की गई थी। सांसद व विधायक से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक वीरेंद्र के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन पर कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआइ जांच करने की मांग की है। उन्होंने विदेश मंत्रालय से शीघ्र अपने बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई ना करने से वह आहत है। मौके पर उन्होंने उपजिलाधिकारी जयवर्द्धन के माध्यम से विदेश मंत्रालय को ज्ञापन भेजा।