November 22, 2024

पुलिस उपमहानिरीक्षक,कुमाऊं अजय जोशी हुए सेवा निवृत्त

नैनीताल  आखरीआंख ) आज  पुलिस उपमहानिरीक्षक,कुमाऊं परिक्षेत्र, श्री अजय जोशी के 30-06-19 को अधिवर्षता पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय, नैनीताल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
श्री अजय जोशी का जन्म अल्मोड़ा में वर्ष 1959 में हुआ था।इनके पिता जिला सूचना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।इनकी प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा में हुई तथा उच्च शिक्षा जेएनयू नई दिल्ली से प्राप्त की गई। वर्ष 1988 में इनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक का पद ग्रहण किया ।उत्तर प्रदेश में नोएडा सहित कई महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर रहते हुए इनके द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए गए।उत्तराखंड बनने के बाद श्री अजय जोशी अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर जनपद हरिद्वार,नैनीताल तथा देहरादून में रहे,जहाँ पर इनके कर्तव्य की आमजनों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गयी।प्रोन्नति के उपरांत श्री अजय जोशी 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बने तथा जनपद चमोली,पौड़ी और पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे।उक्त जनपदों में भी इनके अच्छे कार्य व व्यवहार की सभी ने सराहना की।इसके अतिरिक्त ये पुलिस मुख्यालय में भी अत्यंत महत्वपूर्ण पदों पर रहे। 2018 में डीआईजी के पद पर प्रोन्नति के उपरांत डीआईजी पीटीसी रहे। इसके उपरांत 02-01-19 से 30-06-19 तक पुलिस उपमहानिरीक्षक ,कुमाऊं परिक्षेत्र के पद पर हैं।
श्री अजय जोशी ने अपने संबोधन में सभी साथ में रहे अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा अनुशासन व सेवा भाव से कार्य करने की बात कही। सेवानिवृत्ति के बाद श्री अजय जोशी देहरादून में निवास करेंगे तथा पहाड़ से हो रहे पलायन तथा पहाड़ पर रोजगार के साधन उत्पन्न कराने में सहयोग करेंगे ।श्री अजय जोशी जी का पुत्र वर्तमान में एमबीबीएस कर राजकीय सेवा में अपना योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक, संचार, श्री गिरीजा शंकर पांडे द्वारा किया गया।श्री पांडे द्वारा श्री अजय जोशी जी के अच्छे व्यवहार और कार्यकुशलता का अनुकरन करने तथा सेवानिवृत्ति पर उनके एवं उनके परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन जारी रखने की बात कही।इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी गिरीश लाल, निरीक्षक (एम)भगवान सिंह,निरीक्षक (वाचक )जगदीश देऊपा, निरीक्षक बलजीत सिंह भाकुनी प्रभारी एसआईटी,उपनिरीक्षक देवेश पांडेय पीआरओ,उप निरीक्षक रमेश बिष्ट प्रभारी एसओटीएफ,उप निरीक्षक विनोद यादव प्रभारी गौवंश एस्काड, प्रधान लिपिक प्रभाकर बिष्ट आदि सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।