कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने गत दिनों पाण्डेखोला में हुई चोरी की घटना में सोने की चेन बरामद कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अल्मोडा ( आखरीआंख ) कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने गत दिनों पाण्डेखोला में हुई चोरी की घटना में संजय तिवारी पुत्र सागर नाथ तिवारी निवासी नाटनपुरा जिला शिवान बिहार व मनोज वर्मा पुत्र स्व0 इन्द्र लाल वर्मा निवासी दुग बाजार बागेश्वर को गिरफ्तार कर एक अदद सोने की चेन (कीमत 40000रु) बरामद किया है इस सम्बन्ध में श्री अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया की दिनांक 22.06.2019 को संजय कुमार पुत्र विशन सिंह निवासी सुन्दरपुर जिला अमरोहा उप्र हाल निवासी पाण्डेखोला अल्मोड़ा ने अपने घर से नकदी सोने की चेन व जेवरात चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 31/19 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा गठित पुलिस टीम के उ0नि0 देवेन्द्र राणा, उ0नि0 गौरव जोशी कानि0 खुशाल राम कानि0 तेजेन्द्र सिंह ने सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश करने सुरागरसी पतारसी के उपरान्त दिनांक 01.07.2019 को संजय तिवारी व मनोज वर्मा को बागेश्वर से गिरफ्तार किया है संजय तिवारी ने पूछताछ पर चोरी के जुर्म को स्वीकार करते हुए कहा की मेरे द्वारा उक्त घटना में चोरी किया जेवर मनोज वर्मा को बेच दिया था पुलिस टीम ने मनोज वर्मा से चोरी की गई चेन बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 457/380/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी ने थाना द्वाराहाट के वार्षिक निरीक्षण पर दंगा नियन्त्रण व आपदा उपकरणों की कर्मचारियों से कराई हैन्डलिंग
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 02.07.2019 को थाना द्वाराहाट का नियत समय पर वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ करते हुए थाने में नियुक्त अधि0/कर्मचारियों से (बल्वा ड्रील) का अभ्यास कराया तथा दंगा नियन्त्रण उपकरणों(एण्टी राईट गन) आपदा हेतु उपलब्ध कराये गये उपकरणों के प्रयोग के सम्बन्ध में गहराई से जानकारी प्राप्त की गई तथा थाने में उपलब्ध शस्त्रों का संचालन निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण कराने के उपरान्त घटित अपराधों की समीक्षा व थाने के अभिलेखों केश बुक ग्राम अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का बारिकी से परिक्षण किया गया इसके साथ ही थाना द्वाराहाट के आवासीय परिसर व मैस, बैरक कार्यालय. मालखाना बन्दीगृह का भ्रमण कर भवनों की स्थिति व साफ सफाई का जायजा लेते हुए थानाध्यक्ष को नशा निरोधक पखवाड़े के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित करने अपराधों पर नियंत्रण रखने व मादक पदार्थों के तस्करी को रोकने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। तत्पश्चात मालखाने में लम्बित माल मुकदमाती/सरकारी सम्पति/आर्म्स एमुनेशन तथा आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए उपकरणों का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया गया तथा क्राईम किट बाँक्स के प्रयोग से फिंगर प्रिन्ट लेने व घटनास्थल के साक्ष्यों को सुरक्षित करने के लिये कैमरे की हैण्डलिंग कराई गई। निरीक्षण के दौरान श्री वीर सिंह (क्षेत्राधिकारी रानीखेत), श्री भूपेन्द्र वृजवाल थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री श्याम सिंह रावत (वाचक) एवं का0बलवन्त कुमार (आशुलिपिक कार्यालय) के अतिरिक्त कोतवाली रानीखेत के अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा पुलिस ने स्कूल मौहल्लों में चलाये नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा चलाये जा रहे नशा निरोधक पखवाड़े के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2019 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस के चौकी प्रभारी धारानौला श्री अशोक काण्डपाल ने राजपुरा क्षेत्र में तथा चौकी प्रभारी बेस श्री ओमप्रकाश नेगी ने ग्राम तलाड़ में व लमगड़ा पुलिस ने राजकीय इण्टर कालेज लमगड़ा के छात्र छात्राओं एवं भतरौंजखान पुलिस ने कस्बा भिकियासैंण में तथा सल्ट पुलिस ने कस्बा डोटियाल में नशा निरोधक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्थानिय लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए जागरुक किया तथा पम्पलेट वितरित किये।
