बागेश्वर के बृजेश हत्याकांड के सभी आरोपियों की हो गिरतारी
बागेश्वर ( आखरीआंख ) कपकोट तहसील के ऐठाण गांव निवासी बृजेश ऐठानी के मौत का के मामले में व्यापारियों को गुस्सा बढ़ता जा रहा है। भराड़ी के व्यापारियों ने इस मामले में लिप्त अन्य लोगों की गिरतारी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। नाराज दुकानदारों ने पांच घंटे बाजार बंद रखा तथा तीन घंटे तक चक्का जाम किया। इनता ही नहीं तल्ली बाजार से शामा बैंड तक जुलूस भी निकाला। बाद में एसडीएम तथा कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें सभी आरोपितों की गिरतारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भराड़ी के व्यापारी बाजार में एकत्रित हुए। यहां 11 बजे सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। गुस्साए व्यापारियों ने तल्ली बाजार से शामा बैंड तक जुलूस निकाला। बाद में बाजार में हुई सभा में व्यापारियों ने ऐठाण के युवक बृजेश की हत्या की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि उसकी हत्या में कम से कम छह लोगों का हाथ है। इसके बाद भी राजस्व पुलिस ने मात्र एक व्यक्ति को गिरतार कर मामले में खानापूर्ति की है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा मामला रेग्युलर पुलिस को सौंपने की मांग की। इस मांग को लेकर उन्होंने बाजार में चक्का जाम भी किया। तीन घंटे तक चले कार्यक्रम के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार और कोतवाल नरेश चौहान आंदोलन स्थल पर पहुंचे। यहां व्यापारियों ने अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा। एसडीएम ने बताया कि डीएम रंजना राजगरु के निर्देश के बाद मामले की जांच रेग्युलर पुलिस को सौंप दी गई है। जांच पूरी निष्पक्षता के साथ हो रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी। कोतवाल चौहान ने बताया कि रेग्युलर पुलिस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी। इसके बाद व्यापारी शांत हुए। उन्होंने धरना स्थगित किया और बाजार चार बजे तक बंद रखी। सभा को व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, महामंत्री प्रकाश जोशी, दयाल ऐठानी सहित सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन हरीश ऐठानी (हडसन) ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दर्वान सिंह, व्यवस्थापक बसंत बिष्ट, खीम सिंह ऐठानी, आनंद ऐठानी, विमल ऐठानी, प्रवीण गडिय़ा, बलवंत कोरंगा, आनंद शाही, कमल कपकोटी, देवेंद्र सिंह, दिनेश राठौर सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने बाजार बंद तथा चक्का जाम की सूचना शनिवार पुलिस और प्रशासन को दे दी थी। सूचना के बाद प्रशासन भी हर स्थिति से निपटने को तैयार था। रविवार की सुबह से ही भराड़ी बजार क्षेत्र में भारी मात्रा में तैनात थी। दमकल विभाग का वाहन भी मौके पर पहुंचा दिया था। पूरी स्थिति पर एसडीएम प्रमोद कुमार तथा कोतवाल नरेश चौहान नजर रखे थे। दोनों अधिकारी बीच-बीच में उग्र हो रहे व्यापारियों को भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के माध्यम से शांत रहने की अपील करते रहे। पूरा कार्यक्रम शांतपूर्वक संपन्न हो गया। भराड़ी बाजार पूरी तरह बंद रहने के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से खरीदारी तथा अन्य काम के लिए यहां पहुंचे लोगों को चाय तथा पानी के लाले पड़ गए। बंद के दौरान एक भी दुकान तथा फड़ नहीं खुले थे। जहां से लोग चाय पानी आदि पी सकें। उमसभरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया।