थाना द्वाराहाट व सल्ट पुलिस की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा भाॅग की खेती को किया नष्ट
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद में अवैध तरीके से उगाई जा रही भाॅग की खेती को नष्ट करने के निर्देश पर दिनाॅक- 07.08.2019 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री अविनाश वर्मा (पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0) ने एन्टी ड्रग टास्क फोर्स सल्ट व तहसीलदार भिकियासैण के संयुक्त टीम के साथ सराईखेत, लखरकोट, घटबगड़़, मटखानी गाॅव में उगाई जा रही भाॅग की खेती को नष्ट किया तथा आज दिनाॅक- 08.08.2019 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट सुश्री संगीता (पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0) द्वारा स्वयं जाकर पुलिस टीम के साथ थाना द्वाराहाट के ग्राम सलना, पूजाखेत में स्वतः उगी भाॅग की खेती को नष्ट किया गया।