December 23, 2024

जिलाधिकारी ने किया गरूड गंगा पर्नुजनन अभियान का धरातलीय निरीक्षण

बागेश्वर  गरुड़  ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी  रंजना राजगुरू ने गरूड गंगा पर्नुजनन अभियान के तहत किये गये कार्यो का धरातली निरीक्षण करते हुए आज विकास खण्ड गरूड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घिरतोली के नौगांव में किये गये वृक्षारोपण एवं आदि कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अमोली रिचार्ज जोन के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी के द्वारा अवगत कराया गया कि गरूड गंगा पर्नुजनन अभियान की शुरूआत से अब तक क्षेत्र में लगभग में 5500 पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका हैं, जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र में लगायो गयें वृक्षों के संरक्षण के संरक्षण पर विशेष बल दिया जाय जिसके लिए तार-बाढ एवं चाहरदिवारी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय ताकि लगाये गये पौधों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों से यह अपील की कि वे भी नियमित रूप से लगाये गये पौधों की वस्तुस्थिति से संबधित अधिकारी केा अवश्य सूचित करायें ताकि गरूड गंगा पर्नुजनन अभियान के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि गरूड गंगा पर्नुजनन अभियान की सफलता स्थानीय जनता की सहभागिता एवं अधिक से अधिक जनजागरूकता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए स्थानीय लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ भवनों पर रेन हारवेस्टिंग तकनीक अपनाने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जाय। उन्होंने स्थानीय लोगो से अपील भी की कि वे इन अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लें ताकि नदियों के घटते जलस्तर को बढाया जा सके साथ ही आने वाली पीढी के लिए एक सुनहरे भविष्य का निर्माण भी किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भूमिगत जल स्तर को बढाने एवं नदियों के जल संरक्षण हेतु चाल-खाल, चैकडैम एवं वृक्षारोपण जैसे कार्यो को किया जा रहा है, जिससे वर्षा के जल का संरक्षण कर भूमि के जलस्तर में वृद्धि की जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि गंगा पर्नुजनन अभियान के तहत जनपद के संबन्धित क्षेत्रों को 09 रिचार्ज जोनों में बांटा गया है जिनमें विभिन्न कार्यो के संचालन हेतु जिलाधिकारी के द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा संबन्धित नोडल अधिकारियों से निरंतर रूप में अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जा रही हैं। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से उक्त क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत घिरतोली के ग्रामवासियों की समस्याओं को भी सुना। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से स्वास्थ संबधी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में नियुक्त एएनएम एवं आशा कार्यकत्री नियमित रूप से गांव में आती है साथ ही गांव में संचालित आंगनबाडी केन्द्र पर नियममित रूप से पोषाहार आदि का वितरण किया जाता है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नौगांव पेयजल योजना वर्तमान में दुरूस्त रूप में संचालित नही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जल संस्थान की इस योजना का जल्द से जल्द धरातली निरीक्षण कराते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाय। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से मछिमाबगड शिव मंदिर के पास पुलिया निर्माण कराने की अपील की जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप पुलिया निर्माण हेतु प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाय।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी गरूड़ बी.सी.पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान देवी दत्त पाठक सहित संबन्धित स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।