बागेश्वर पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को परिवहन करने पर 1 अभियुक्त किया गिरफ्तार
बागेश्वर । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत आज दिनांकः 12/08/2019 को *उ0नि0 खुशवंत सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन चैकिगं के दौरान 01 व्यक्ति नरेन्द्र सिह पुत्र धन सिह निवासी- खर्क कानातोली थाना- कपकोट को वाहन सं० uk-04 ta 0543 में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 48/19, धारा- 60/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।