September 8, 2024

रंगारंग कार्यक्रम के साथ राय स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बागेश्वर। खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित राय स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। कहा कि आज खेलों में भी सुंदर भविष्य छिपा है। सोमवार को नुमाइशखेत खेल मैदान में पहला मुकाबला चमोली और रामनगर के बीच खेला गया। चमोली की ओर से संदीप नेगी ने चौथे मिनट में पहला गोद दागा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन और गोल किए। रामनगर की टीम एक ही गोल कर पाई। इस तरह चमोली की टीम 3-1 से जीत गई। दूसरा मुकाबला हरिद्वार और मुनस्यारी के मध्य खेला गया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन एक दूसरे की रक्षा पंक्ति को नहीं भेद पाए। दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों में मुनस्यारी के कैलाश लसपाल ने बेहतरीन फील्ड गोल किया। यही गोल निर्णायक रहा। तीसरा मुकाबला हल्द्वानी और पौड़ी के मध्य खेला गया। मध्यानंतर तक दोनों ही टीमें 2-2 गोल कर बराबरी थी। खबर लिखे जाने तक मैच जारी था। मैचों में मुय निर्णायकों की भूमिका वीरेंद्र बिष्ट, तनवीर अहमद, विजय रावत, राकेश रावत, दलीप मेहरा महिपाल गडिय़ा ने निभाई। जिला खेल अधिकारी विनोद बल्दिया ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत रविवार को चार मैच हुए। प्रतियोगिता का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। मंच संचालन जयंत भाकुनी ने किया। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अनिल कार्की सुल्तान खान, कमलेश तिवारी तथा संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।