September 8, 2024

सूरज हत्याकांड के खुलासे को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन 

देहरादून । सूरज हत्याकांड के खुलासे को लेकर उसके परिजनों एवं नानकमत्ता के लोगों ने आईटीबीपी के मुय द्वार के समक्ष लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान भारी संया में स्थानीय लोगों ने भी उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए उसमें शिरकत की। यहां आईटीबीपी मुय द्वार के समक्ष दरी डालकर बैठे नानकमत्ता क्षेत्र से आए 08 दर्जन से अधिक लोगों ने कहा कि जब तक सूरज हत्याकांड के आरोपियों को गिरतार नहीं कर लिया जाता तब तक वह लोग धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल धरना स्थल पर धरना देने पहुंचे उन्होंने कहा सूरज को न्याय मिलना चाहिए सूरज हत्याकांड खुलासा जल्द होना चाहिए। मृतक के पिता ओमप्रकाश सक्सेना का कहना है कि पुलिस प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। जबकि वह सूरज को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम देने वाले आईटीबीपी के जिमेदार जवानों के विरुद्ध जब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर ली जाती तब तक वह चैन से बैठने वाले नहीं हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संया में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष भी मौके पर पहुंच गये। और आईटीबीपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, भाकपा माले के बहादुर सिंह जग्गी, गोविंद बल्लभ जोशी, राजेंद्र चौहान, हरेंद्र बोरा, नरेंद्र सिंह मृतक के पिता ओम प्रकाश सक्सेना, माता बिशाखा, भाई गोविंद सक्सेना, बहन सपना सक्सेना, कन्हैया वर्मा, राज सिंह सुचा, बब्बर सिंह, गुरविंदर सिंह, तेजपाल सक्सेना, मोहित सक्सेना, पुतुल, मीना, निखिल मित्तल संदीप सिंह, अंशु, कृपाल सिंह सहित भारी संया में क्षेत्र के लोग शामिल रहे।