September 8, 2024

लाभार्थियों को नहीं मिल रही कन्या गौरा योजना की राशि

बागेश्वर। बागेश्वर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की 24 शिकायतें आईं। फरियादियों ने कन्या गौरा योजना की पूरी राशि नहीं मिलने की शिकायत प्रमुखता से उठाई। इसके अलावा शिक्षा, सड़क, पानी, शिक्षकों की समस्याएं छाईं रहीं। एडीएम राहुल गोयल ने अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में 10 बजे से फरियादी आने लगे। राप्रावि सन के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में शौचालय और चाहरदीवारी नहीं है। विद्यालय के दोनों ओर गधेरा होने से हमेशा खतरे का भय बना रहता है। तिलसारी की नीमा ने कहा कि कन्या गौरा योजना के अंतर्गत उन्हें पूर्ण धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है। काफलीगैर के तरमोली, असों, सिमतोली, किसरौली,घटगाड, बोहाला, रैखोली, बौड़ी, पाना व कभड़ा के ग्रामीणों ने कहा उनके क्षेत्र में एटीएम की सुविधा नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को जिला मुयालय जाने को मजबूर होना पड़ता है। लेसानी के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं पहुंचने की शिकायत की। बिलौना के भुवन प्रसाद ने भू- अभिलेखों के अनुसार वन पंचायत का सीमाकंन नहीं होने का मामला उठाया। ठाकुरद्वारा वार्ड के मान सिंह ने कहा उनके मकान को कैलखुरिया नाले से खतरा बना है। उन्होंने सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। बदियाकोट केदार सिंह ने कहा पीएसआई द्वारा पेयजल का कार्य कराया गया, कार्य पूर्ण हुए लगभग तीन माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है। सवाल संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश पांडे कृषक ने कहा नाकुरी क्षेत्र में खनन से बंगार नदी मलबे से पट गई है। यहां प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, कांडा योगेंद्र सिंह, सीवीओ डॉ. उदय शंकर, ईई ऊर्जा निगम भाष्कर पांडेय, लोनिवि कपकोट संजय पांडे, बागेश्वर उमेश पंत, सीईओ नरेश शर्मा तथा समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल रहे।