December 23, 2024

नाराज दुग्ध उत्पादकों ने किया प्रदर्शन

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को समय पर पैसा नहीं देने तथा दुग्ध संघ कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज दुग्ध उत्पादकों ने सोमवार को यहां गांधी पार्क पर धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्यओं के निराकरण की मंग को लेकर मुयमंत्री और दुग्ध विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को लेकर कई बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा सहित उचाधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि दुग्ध उत्पादकों को अक्टूबर 2018 से प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। वहीं सचिव प्रोत्साहन की राशि मार्च 2019 तक ही दी गई है। साथ ही अक्टूबर 2016 से 2017 तक की प्रोत्साहन राशि भी नही मिल पाई। वक्ताओं ने दुग्ध क्रय मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर करने, हैडलोड एक रुपये प्रतिलीटर प्रति किलोमीटर करने, सचिव प्रोत्साहन राशि एक रुपये प्रतिलीटर किए जाने, पुश आहार की बढ़ी कीमत वापस लेने, दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय पर करने तथा कर्मचारियों को वेतन से अतिरिक्त दिए जा रहे भत्तों में कटौती करने की मांग की। प्रदर्शन में आंनद सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र खोलिया, ब्रहमांनद डालाकोटी, शिवराज बनौला, नवीन चंद्र डालाकोटी, बंसत बल्लभ जोशी, गोविंद प्रसाद आर्या, प्रताप सिंह, विपिन हरबोला, जगदीश राम, हीरा सिंह, बहादुर राम, दीपा बिष्ट, गंगा तिवारी, चंपा बिष्ट, लीला बिष्ट, हीरा बिष्ट, पुष्पा आर्या, हेमा बिष्ट, दया सनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।