December 23, 2024

राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए हुआ उत्तराखंड के पांच खिलाडिय़ों का चयन

उत्तरकाशी। यूथ रूरल गेस एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उजैन मध्यप्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीत हासिल कर उत्तराखंड की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उत्तराखंड की इस टीम से अछे प्रदर्शन करने पर प्रदेश के पांच खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए चयनित किया गया है। जिसमें बड़कोट के भाटिया गांव से मोहित डोभाल तथा नंद गांव से आदर्श रमोला भी शामिल हैं। बड़कोट के दो खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की तथा इन दोनों खिलाडिय़ों को उत्तराखंड की टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं दी हैं।यूथ रूरल गेस एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से उजैन मध्य प्रदेश में महानंदा स्पोर्ट्स एरीना स्टेडियम में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के सीनियर वर्ग के बालकों ने ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। इस टीम में अछा प्रदर्शन करने वाले आदर्श रमोला, राहुल रावत, लोकेश कुमार, नवीन चौहान, मोहित डोभाल सहित इन पांच खिलाडिय़ों का चयन उत्तराखंड से इंडिया कबड्डी टीम के लिए हुआ है। जो अगले महीने होने वाली इंडिया विस नेपाल चैंपियनशिप के लिए कोच नितिन सिंह के नेतृत्व में इंडो नेपाल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले भाटिया गांव के मोहित डोभाल ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शतरंज के खिलाड़ी मोहन राणा जिन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, उनका भी इंडो नेपाल खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया है कि ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम का नेतृत्व उत्तराखंड टीम के कोच नितिन सिंह ने किया तथा टीम के कप्तान आदर्श रमोला थे । जिसकी अगुवाई में उत्तराखंड की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।