आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतू नोडल अधिकारी नामित
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण रूप से संपादित कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद बागेश्वर के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्य, प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु, निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को प्रभारी अधिकारी कार्मिक, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता क्षेत्र पंचायत बागेश्वर, प्रमोद कुमार उपजिलाधिकारी कपकोट प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहित क्षेत्र पंचायत कपकोट, जयवर्द्धन शर्मा उपजिलाािधकारी गरूड को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता क्षेत्र पंचायत गरूड, अरूण कुमार वर्मा जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी अधिकारी जलपान, सी.पी.एस. गंगवार अधि0अभि0 पेयजल लार्इजनिंग आफिसर, आलोक भंडारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर, गंगा गिरि गोस्वमी कपकोट, विपिन चंद्र पंत गरूड को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी लेखन सामाग्री, डॉ उदय शंकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, श्री राम पाल सिंह पंचायती राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र /मतपत्र, कृष्ण चंद्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी यातायात, मनोज सिंह नियान जिला मत्स्य अधिकारी प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम, रमेश चंद्र अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग प्रभारी अधिकारी टेंड/बैरेकेटिंग, देवेन्द्र नाथ गोस्वामी जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रभारी अधिकारी सूचना, पूरन चंद्र उप्रेती कोषाधिकारी बागेश्वर प्रभारी अधिकारी व्यय विवरण, मनोज सिंह मरर्तोलिया जिला सहकारी निबंधक प्रभारी अधिकारी लॉजिटिक, विवेक सोनकिया जिला आबकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी प्रर्वतन नियुक्त किया हैं। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलाके भंडारी विकास खंड बागेश्वर के निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो के लिए, खंड विकास अधिकारी गरूड विपिन चंद्र पंत, विकास खंड गरूड के निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो के लिए, खंड विकास अधिकारी कपकोट गंगा गिरि गोस्वमी विकास खंड कपकोट के निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा के.एन.तिवारी जिला विकास अधिकारी को रिटनिंग आफिसर जिला पंचायत बागेश्वर, वी.पी.मौर्य मुख्य कृषि अधिकारी को सहायक रिटनिंग आफिसर जिला पंचायत बागेश्वर, नरेश कुमार अधि0अभि0 लघु सिंचार्इ बागेश्वर को रिटनिंग आफिसर क्षेत्र पंचायत बागेश्वर, संजय पांडे अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट रिटर्निंग आफिसर क्षेत्र पंचायत कपकोट, बी.सी.चौधरी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर को रिटर्निंग आफिसर क्षेत्र पंचायत गरूड़ को नियुक्त किया गया हैं।