भगत सिंह कोश्यारी ने रायपाल बनने पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
देहरादून। महाराष्ट्र के नए रायपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंपा। कोश्यारी ने नई जिमेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक रूप से सशक्त रायों में महाराष्ट्र नंबर एक स्थान पर है। मेरी कोशिश रहेगी कि महाराष्ट्र की आर्थिक मजबूती का फायदा उत्तराखंड को पहुंचा पाऊं। वहां के बड़े निवेशकों को उत्तराखंड लाने की कोशिश रहेगी। इससे दोनों राय के परस्पर संबंध बेहतर होंगे।