पुलिस उपाधीक्षक ने राजस्व उपनिरीक्षकों को दिए गाँव मे भांग की खेती चिन्ह
बागेश्वर। आज दिनांकः 02-09-2019 को *श्रीमान उपजिलाधिकारी कपकोट की अध्यक्षता* में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों/मतदाता स्थलों को चिन्हित किये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास कार्यालय कपकोट में आयोजित गोष्ठी के दौरान *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा* गोष्ठि में उपस्थित सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/ राजस्व उप निरीक्षकों को मादक पदार्थों, चरस आदि की रोकथाम हेतु उचित दिशा- निर्देश दिये गये, *पुलिस उपाधीक्षक * द्वारा ग्राम विकास अधिकारी/ राजस्व उप निरीक्षकों को बताया कि जब भी आप गांव में जाएं तो ग्रामीण लोगों को भांग की खेती ना करने व उससे होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।