December 23, 2024

युकां और एनएसयूआई ने फूंका उच शिक्षा मंत्री का पुतला

बागेश्वर। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रीजनल डायरेक्टर के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर युकां तथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने उच शिक्षा मंत्री पर इन पदों पर अपने चहेतों को नियुक्ति देने का आरोप लगया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने उच शिक्षा मंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। वक्ताओं ने मंत्री पर पद का दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। दोनों संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता सोमवार को डिग्री कॉलेज गेट के पास एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन उन्हीं के मंत्री पद का दुरुपयोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्ति विवि में लगातार फर्जीवाड़ा हो रहा है। वहां रिजनल डायरेक्टर के आठ पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। इस पद पर कई लोगों ने आवेदन किया था। इसमें उच शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने बीजेपी के चहेते नेताओं के परिजनों को नियुक्ति दी गई है। जो सरासर गलत है। उनका संगठन इसकी घोर निंदा करता है। ऐसे भ्रष्ट मंत्री को हटाए जाने की मांग की है। नाराज छात्रों ने मंत्री रावत के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों में युकां के जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, सूर्यभान, गोविंद चंदोला, नगेंद्र मनवाल, तनुज कर्म्याल, पंकज परिहार, उमेश दुबडिय़ा, देवेंद्र, ललित कनवाल, सूरज जोशी, पंकज कुमार, दीपक मेहता आदि मौजूद रहे।