बागेश्वर में धूमधाम से मनाई जाएगी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती
बागेश्वर । भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत की 132वीं जयन्ती 10 सितम्बर 2019 को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गर्इ। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत ने देश प्रदेश व समाज के लिए अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। हम उनके आदर्शों का सम्मान करते हुए देश व प्रदेश की उन्नती के लिए कार्य करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौंपे गये है वह अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता से करें। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया है कि प्रात: 09:00 बजे लोनिवि विभाग के तिराहे पर भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। जिसमें अधि0अभि0 लोनिवि द्वारा भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति व शिलापट की साफ सफार्इ, मूर्ति का सुदृढीकरण का कार्य कराये जाने के साथ ही रंगरोगन का कार्य किया जायेगा तथा अधि0अधि0नगरपालिका द्वारा साफ सफार्इ में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। समारोह स्थल पर शूक्ष्म जलपान की व्यवस्था नरेन्द्र सिंह खेतवाल सह संयोजक पंत जयंती समारोह द्वारा किया जायेगा तथा यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा संचालित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन चौक बाजार स्थित भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति स्थल पर प्रात: 10:00 बजे मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ ही प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें नगरपालिका बागेश्वर द्वारा आयोजन स्थल पर साफ सफार्इ व्यवस्था बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि 08.09.2019 तक विकास खण्ड स्तर पर विद्यालय में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्रायें भी सम्मलित हो पंत जी के जीवन परिचय एवं वृतांत तथा सड़क सुरक्षा/यातायात के नियमों के संबंध में निबंध, भाषण, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिये। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के मध्य दिनांक 09.09.2019 को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिये। चौक बाजार बागेश्वर में आयोजित होने वाली मुख्य समारोह में जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रमों की रूपरेखा व मंच के संचालन का कार्य प्रवक्ता दीप जोशी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 10 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक साफ सफार्इ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़े के स्रोत पर ही पृथक्कीकरण, जैविक कूड़े का विकेन्द्रित कम्पोस्टिंग तथा प्लास्टिक कैरी बैग/डिस्पोजेबल मुक्त शहरी निकाय के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से दिनांक 01.09.2019 से 14.09.2019 तक सोर्स सेग्रीगेशन पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नोडल अधिकारियों, वार्ड सभासद एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लोगों को घर-घर जाकर कूड़े को स्रोत पर ही पृथक्कीकरण करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कार्यक्रम के पश्चात् डिग्री कालेज ग्राउण्ड के समीप नदी किनारे फूलदार पौधों एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम जनपद के सभी तहसीलों में भी धूमधाम से आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिए उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसीलों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शहर को पॉलीथीन से मुक्त कराने के लिए तथा कोर्इ भी व्यक्ति पॉलीथीन का प्रयोग न करें इसके लिए कपड़े के बैग को उपयोग करने लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा तथा पंत जी के जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को कपड़े का बैग सशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान समय में युवाओं में बढते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
बैठक में उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, सीनियर सिटिजन में रणजीत सिंह बोरा, इन्द्र सिंह परिहार, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द सिंह भण्डारी, दलीप सिंह खेतवाल, नरेन्द्र खेतवाल, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, रमेश पर्वतीय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।