डीएम ने लिया कोटभ्रमरी मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कोट भ्रामरी नन्दाष्टमी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागो द्वारा लगायें स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिलााधिकारी ने उपस्थित जनता से कहा कि मेलों में हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलती है जो हमारी पहचान है तथा यह आस्था का प्रतीक है, जिसमें सभी लोगो ने बडे उत्साह के साथ बढ-चढ कर प्रतिभाग कर मेले की शोभा को बढाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देव भूमि है यहां की संस्कृति अन्य प्रदेशों से भिन्न है जो आस्था से जुडी है। जिलाधिकारी ने कोट भ्रामरी मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना कर मॉ नन्दा से जनपद व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मेला समिति को बधार्इ देते हुए कहा कि समिति द्वारा जो भी व्यवस्थायें की है वह बडे ही सुव्यवस्थित ढंग से की गयी है जिसके लिए मेला समिति के सभी सदस्य बधार्इ के पात्र है। इस अवसर पर मेला समिति ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर मेले में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण, मेलाध्यक्ष/पूर्व सदस्य जिला पंचायत शिव सिंह विष्ट, मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी गरूड जयवर्द्धन शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित मेला समिति के सदस्य एवं काफी संख्या में मेलाथ्र्ाी मौजूद थे।