चौखुटिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 05.09.2019 को उ0नि0 मनमोहन सिंह का0 दीपक कुमार थाना चौखुटिया द्वारा एटीएम तिराहा के पास वाहनसंख्या-यूके-01 पी0- 9454 स्कूटी को चैक किये जाने पर वाहन चालक सुरेश चन्द्र शर्मा उम्र- 33 वर्ष पुत्र श्री महेश चन्द्र निवासी- ग्राम दिगौत, पोस्ट-गनाई चैखुटिया के कब्जे से 16 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत- 8200 रूपये) बरामद कर थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 16/2019 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।