खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
बागेश्रर । शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय प्रारम्भिक शिक्षा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान बागेश्वर में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने किया । जिसमें विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने प्रतिभाग किया।जनपदीय प्रारम्भिक शिक्षा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधार्इ देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के शिक्षको एवं खेल समन्वयकों की कडी मेहनत से छात्र-छात्राओं के संकुल और ब्लॉक स्तर से पर चयनित होकर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जनपद स्तर पर आये है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा जो भी कार्यक्रम एवं प्रदर्शन किया है वह काबिले तारिफ एवं सराहनीय है। जूनियर हार्इस्कूल पिगलों गरूड द्वारा देवीधूरा बग्वाल की सुन्दर प्रस्तुति पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि इन नन्हे-मुन्ने कलाकारो में कला का भंडार है जिन्होंने बडी कुशलता से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की है। इसी तरह रा0जू0हा0 मनूडा गरूड द्वारा विशेष व्यायाम का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बच्चों द्वारा अपना आदम्य साहस का परिचय देते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है जो बहुत ही सराहनीय है इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी हौसले को कायम रखते हुए उन्हें जो मुकाम हासिल करना है उस मुकाम को हासिल करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओ से कहा कि खेलों में हार व जीत कोर्इ मायने नही रखता है अगर कोर्इ चीज मायने रखती है तो वह खेलों में प्रतिभाग करना है। खेलों में प्रतिभाग करने से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है खिलाडी वह है जो हार कर भी मैदान नही छोडता और पुन: अपनी कमियों का मूल्यांकन कर उसमें सुधार करता है और नये जोश एवं उर्जा के साथ पुन: खेलने हेतु परिश्रम करता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर वहां विजेता बनकर अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षको से कहा कि वह बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए बेहतर कार्य करें तथा बच्चों को जो भी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी है उन्हें सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जाय। बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में धन की कमी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालक-बालिकाओं की 600 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग्ा में विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बालक वर्ग्ा में अनुज कुमार गरूड प्रथम, अजय जीना गरूड द्वितीय व रवीन्द्र सिंह कपकोट तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग्ा में विद्या परिहार गरूड प्रथम, रेनु विष्ट गरूड़ द्वितीय तथा माया पिल्खवाल बागेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी है तथा बच्चों द्वारा अपने आदम्य साहस का परिचय देते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के साथ मिल-जुल कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि जिस उत्कृष्ट ढंग से आप लोगो ने प्रतियोगिता में भाग लिया है इसी तरह से अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए जीवन में जो लक्ष्य एवं मुकाम हासिल करना चाहते है उसको हासिल करें इसके लिए उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने कहा कि जनपदीय प्रा0 शिक्षा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्राथमिक व सब जूनियर दो वर्गो में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसके अलावा दोनो वर्गो के एथलेटिक्स में बालक-बालिका वर्ग में अलग-अलग प्रतिस्पर्धायें आयोजित होगी जबकि सांस्कृति एवं साहित्य वर्ग्ा में मिश्रित प्रतिभागी होंगे इस प्रकार इन सभी प्रतियोगिताओं में प्राथमिक वर्ग एवं एकल व सामूहिक प्रतियोगिताओं में तीनों ब्लॉको गरूड, कपकोट व बागेश्वर से कुल 130 प्रतिभाग छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रही है तथा सब जूनियर स्तर में कुल 250 प्रतिभागी छात्र-छात्रायें विभिन्न प्रतियागिताओं में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा ने सभी शिक्षकों, टीम प्रभारियों, निर्णायको, खेल समन्वयकों व आयोजन मंडल में सम्मिलित सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि खेलों को पूरी निष्ठा एवं र्इमानदारी व पारदर्शिता से साथ संपन्न कराने को कहा तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी अनुशासन में रह कर खेल भावना का परिचय देते हुए खेलों का भरपूर आनन्द लें इसके लिए उन्होंने सभी को अपनी शुभकामा दी। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, नरेन्द्र खेतवाल, संबधित शिक्षक-शिक्षिकायें, टीम प्रभारी, खेल समन्वयक सहित तीनों ब्लॉको से आये हुए छात्र-छात्रायें व खेल प्रेमी उपस्थित थे।