December 22, 2024

पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयन्ती की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

बागेश्वर । भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की 132वीं जन्म दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजन समिति द्वारा तहसील सभागार में काव्य गोष्ठी का आयोजन पूर्व उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम रणजीत सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी ने काव्य गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त ने देश व प्रदेश के लिए अपना महत्पूर्ण योगदान दिया है तथा उनके आदर्शों का सम्मान करते हुए जनपद एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना है एवं जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिसकों सौंपे गये है उन्हें अपनी दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं र्इमानदारी से करना होगा तभी हम एक प्रगतिशील जनपद एवं प्रदेश की कामना कर सकते है। कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद को पालीथीन से मुक्त कराने के लिए खादी ग्रामोद्योग से कपड़े के बैग क्रय किय गये है जिसके लिए उन्होंने जनपद के सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि सभी लोग इसमें अपना सहायोग प्रदान करते हुए शहर को पालीथीन से मुक्त कराने के लिए अपना सभी लोग कपड़े का बैग अवश्य क्रय करें ताकि आम जनमानस गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रेरित होकर इस अभियान में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है तभी हम जनपद को एक साफ एवं स्वच्छ जनपद बना सकेंगे।
काव्य गोष्ठी के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द सिंह भण्डारी ने उपस्थित कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती के पूर्व संध्या पर हर वर्ष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनपद के सभी सम्मानित कवियों को आमंत्रित कर काव्य पाठ कराया जाता है। गोष्ठी में उपस्थित होने के लिए उन्होंने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया। काव्य पाठ में डॉ केशवानन्द काण्डपाल, डॉ0 कुन्दन सिंह रावत, केशवानन्द जोशी, गोपाल सिंह बोरा, चन्द्र शेखर मिश्रा, डॉ0 राजेश जोशी, गंगा देवी, नीमा पाण्डेय, भगवती देवी, मोहन चन्द्र जोशी, संजय शाह जगाती, चन्द्र शेखर मिश्रा, मनोज जोशी, खिला देवी, धन सिंह, डॉ0 जितेन्द्र तिवारी, कमलेश कुमार गोपाल कृष्ण जोशी, राजेश चन्द्र पाण्डेय, पूरन सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, गोविन्द बल्लभ उपाध्याय, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, विनोद प्रकाश, गोविन्द प्रताप सिंह आदि कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय सहित संबंधित सदस्य उपस्थित थे।