सार्वजनिक स्थान पर पीकर हंगामा करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 13 लोगों पर की कार्यवाही
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सार्वजनिक स्थान (बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड होटल ढाबा पार्क सुनसान व निर्जन स्थान) पर नशे की हालत में हंगामा कर न्यूसैंस पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 11.09.2019 को जनपद में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दन्या पुलिस ने -05 थाना लमगड़ा- 02 द्वाराहाट -02 कोतवाली अल्मोड़ा -01 रानीखेत -01 महिला थाना -01 चौखुटिया-01 (कुल 13) व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में न्यूसैंस पैदा करते पाये जाने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 3750रु का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया। माह सितम्बर में अब तक सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैंस पैदा करने पर -65 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है अभियान जारी है।