January 30, 2026

युवाओं के लिए खुशखबरी: 21 से 30 सितंबर तक होगी कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की सेना भर्ती

पिथौरागढ़। बनबसा में 21 से 30 सितंबर तक कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की सेना भर्ती होगी। सेना भर्ती के ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि समाप्त हो गई है। अयर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन निकाल सकते हैं। कुमाऊं मंडल के छह जिलों की सेना भर्ती 21 से 30 सितबर 2019 तक सेना छावनी बनबसा में होगी। 21 सितंबर को पिथौरागढ़, डीडीहाट और बेरीनाग तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 22 सितंबर को मुनस्यारी, धारचूला, देवलथल, गंगोलीहाट,गणाई गंगोली , थल, कनालीछीना और बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी। 23 सितंबर को चपावत जिले के लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, पूर्णागिरी और चपावत के युवाओं की भर्ती होगी। 24 सितंबर को बागेश्वर जनपद के सभी युवाओं की भर्ती होगी। 25 सितंबर को अल्मोड़ा, भिकियासैंण, चौखुटिया ,सल्ट, रानीखेत के युवाओं की भर्ती होगी। 26 सितबर द्वाराहाट,अल्मोड़ा, सोमेश्वर,जैंती ,भनौली के युवाओं की भर्ती होगी। 27 सितबर को नैनीताल ,कौश्याकुतौली, बेताल घाट, नैनीताल ,धारी के युवाओं के लिए भर्ती होगी। 28 सितंबर को हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी एवं लालकुंआ के युवाओं की भर्ती होगी। 29 सितंबर को यूएस नगर के काशीपुर, जसपुर, बाजपुर एवं किछा तथा 30 सितंबर को उधमसिंह नगर, खटीमा, गदरपुर एवं सितारगंज के युवाओं की भर्ती होगी।

You may have missed